बिना इंटरनेट ऐसे चलाएं Youtube, डाउनलोडिंग समेत फ्री मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

यूट्यूब पर विडियो डाउनलोड करने के बाद देखने के लिए इंटरनेट की जरूरत भी नहीं होती। यूट्यूब पर विडियो डाउनलोड करने का फीचर आईओएस और ऐंड्रॉयड दोनों ऐप पर उपलब्ध है।
दुनियाभर में लोग विडियो देखने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल गूगल के यूट्यूब ऐप का करते हैं। कह सकते हैं कि विडियो मतलब यूट्यूब है।

भारतीय ग्राहकों को टेलिकॉम कंपनियां अनलिमिटेड डेटा का ऑफर दे रही हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से टेलिकॉम कंपनियां लगातार अपने रिचार्ज पैक्स की कीमतें भी बढ़ा रही हैं।

इसके अलावा जरूरी नहीं कि हर वक्त, हर जगह बेहतर इंटरनेट मिले। ऐसे में काम आता है यूट्यूब का डाउनलोड फीचर, जहां विडियो को ऑफलाइन डाउनलोड कर बाद में जब मर्जी देखा जा सकता है।

यूट्यूब पर विडियो डाउनलोड करने के बाद देखने के लिए इंटरनेट की जरूरत भी नहीं होती।

यूट्यूब पर विडियो डाउनलोड करने का फीचर आईओएस और ऐंड्रॉयड दोनों ऐप पर उपलब्ध है।

लेकिन अभी तक डेस्कटॉप पर यह फीचर नहीं आया है। आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह ऐंड्रॉयड ऐप पर यूट्यूब विडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें…

सबसे पहले क्या करें

1. यूट्यूब ऐप ओपन करें और उस विडियो पर जाएं जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं

2. विडियो के नीचे दिए ऑप्शन में दांयीं तरफ से दूसरे नंबर पर आपको डाउनलोड का विकल्प दिखेगा

3. डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको विडियो क्वॉलिटी का विकल्प दिखेगा।

इसमें तीन विकल्प- लो, मीडियम और एचडी होंगे।

आप अपनी मर्जी का विकल्प चुन सकते हैं। आप ‘Remember my settings’ पर क्लिक कर सकते हैं ताकि अगली बार आपका विडियो एक बार में डाउनलोड हो जाए।

4. अब डाउनलोड किए गए अपने विडियो को देखने के लिए Library ऑप्शन में जाएं।

5. Downloads पर जाकर टैप करें

6. यहां आपको डाउनलोड किए गए सभी विडियो एक साथ दिख जाएंगे

7. अगर आप कोई विडियो डिलीट करना चाहते हैं तो विडियो के सामने बने 3 डॉट पर क्लिक करें और आपको ‘Delete from downloads’ विकल्प दिख जाएगा।

आपको ध्यान रखना चाहिए कि यूट्यूब पर डाउनलोड किए गए विडियो तभी तक ऐप में रहेंगे जब तक कि फोन में 29 दिनों के लिए इंटरनेट कनेक्शन हो। हालांकि, डाउनलोड किए गए विडियो को लगातार 48 घंटे तक ही प्ले किया जा सकता है।

इसके बाद आपको अपने मोबाइल को हर 48 घंटे पर वाई-फाई या इंटरनेट से कनेक्ट करना होगा।

ऐसा करने से ऐप यह जान पाएगा कि विडियो में कोई चेंज तो नहीं हुआ है या फिर ऑफलाइन व्यू के लिए विडियो अभी भी उपलब्ध है या नहीं।

सभी विडियो ऑफलाइन व्यू के लिए

अगर कोई विडियो ऑफलाइन प्लेबैक के लिए उपलब्ध नहीं होता है तो यह अगली बार सिंक होने पर आपके डिवाइस से हट जाएगा।

यूट्यूब विडियो को वाई-फाई और मोबाइल डेटा के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है।

बता दें कि यूट्यूब पर सभी विडियो ऑफलाइन व्यू के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

जिन लोगों के पास फोन में इंटरनल स्टोरेज की कमी है, वे अपने एसडी कार्ड में भी विडियो सेव कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।

इन बातों का रखें ध्यान

सबसे पहले अपनी प्रोफाइल में जाएं
इसके बाद सेटिंग्स पर टैप करें

फिर डाउनलोड्स में जाएं
यहां दिख रहे ‘Use SD card’ ऑप्शन पर टॉगल करें

Comments

Popular posts from this blog

MLT QUESTION PAPER - BMC 2018 - PART 2

MLT QUESTION PAPER - BMC 2018 - PART 1

MLT QUESTION PAPER - BMC 2018 - PART 3