जान लीजिये कितनी कमाई करती हैं पोर्न साइटें, कैसे बढ़ती है कमाई।
यह एक बड़ी इंडस्ट्री है ठीक वैसे ही जैसे हॉलीवुड, बॉलीवुड, टॉलीवुड, सैंडलवुड, आदि। इसमें बाकायदा फिल्म मेकर्स हैं, डायरेक्टर हैं, राइटर हैं और स्टार्स हैं। इन्हीं स्टार को हम पोर्न स्टार कह कर पुकारते हैं। हां यह जरूर है कि इनका बजट हॉलीवुड-बॉलीवुड फिल्मों जितना बड़ा नहीं होता। मूवी शूट करने के बाद इनकी फिल्में थियेटर में जाती हैं। चूंकि तमाम देशों के सिनेमाघरों में पोर्न मूवीज़ दिखाना प्रतिबंधित है, लिहाजा कमाई का एक मात्र जरिया बजता है इंटरनेट। इंटरनेट पर ये मूवी अपलोड कर देते हैं और वहीं से इनका धन-मीटर चालू हो जाता है। जितने व्यूज़ उतनी कमाई। डेस्कटॉप के बाद अब मोबाइल व टैब पर इंटरनेट यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। लिहाजा छोटी स्क्रीन पर गंदी फिल्में देखने वालों की संख्या भी। कैसे बढ़ती है कमाई एक बार जब कोई एडल्ट कंटेंट सर्च करता है, तो उसके सिस्टम की कुकीज में कीवर्ड स्टोर हो जाते हैं। दोबारा लॉग इन करने पर वो कुछ भी पढ़े, सिस्टम बार-बार उसे एडल्ट कंटेंट सजेस्ट करेगा। इससे व्यूज बढ़ते हैं। सेक्स टॉय डीलर्स से लेकर कई अन्य 'स्टार्स' भी डेटिंग से लेकर पॉर्न साइट से संपर्क सा...