क्या सूरज की वजह से धरती पर आ रहे हैं भूकंप?
भारत में भूकंप के झटकों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। उत्तर भारत में दिल्ली, उत्तर प्रदेश हरियाणा के बाद अब शुक्रवार को अंडमान निकोबार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। वहीं, प्रशांत महासागर में स्थित देश पापुआ न्यू गिनी में भी 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। यूं तो भूकंप के झटकों का पूर्वानुमान बेहद मुश्किल है लेकिन हाल में सामने आए एक स्टडी के नतीजों से ऐसे संकेत मिले हैं कि इनके पीछे सूरज पर होने वाले विस्फोट जिम्मेदार हो सकते हैं। रोम के नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ जियोफिजिक्स ऐंड वॉल्केनॉलजी में रिसर्चर्स की टीम ने पता लगाया है कि सूरज पर होन वाले विस्फोटों में निकलने वाले प्लाज्मा और दूसरे पार्टिकल और धरती पर आने वाले भूकंप में कनेक्शन हो सकता है। स्टडी में मिले चौंकाने वाले नतीजे इस स्टडी में पता चला है कि सूरज पर बडे विस्फोट होने के 24 घंटे के अंदर धरती पर ऐसे भूकंपों की संख्या में इजाफा देखा गया जिनकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.6 से ज्यादा थी। टीम के मुताबिक इसका सिर्फ इत्तेफाक होने की संभावनाएं बेहद कम हैं। टीम का कहना है, 'इसके लिए टीम ने NASA और ESA के जॉइंट प्रॉजेक्ट Solar and...